उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एम0 पी0 सिंह के संरक्षण व कुशल निर्देशन एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार जौनपुर का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव मो0 फिरोज द्वारा बन्दियों को मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करायी गयी, महिला बन्दियों के लिए नालसा द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे मे बताते हुए कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उनके मुकदमों की अद्यतन स्थिति की जानकारी, साथ ही साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय एवं अक्षम व्यक्तियों को निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान कर विधिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। अपनी समस्याओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत करावे ताकि समय से उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जा सके।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक, अन्य सहकर्मी, जेल पीएलवी एवं पुरूष व महिला बन्दीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.