खंड विकास अधिकारी अवैध लेन-देन से बचें सीडीओ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पूर्णतया निःशुल्क है, यदि कोेई भी कर्मचारी अथवा दलाल आपसे पैसा मांगता है, तो उसकी लिखित सूचना अपने विकास खण्ड पर तैनात खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पूर्णतया निःशुल्क है, लेन-देन से बचे एवं योजना को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अभ्याथियों को यदि कोई समस्या हो तो लाभार्थी स्वंय जिला ग्राम्य विकास अभिकरण जौनपुर में आकर परियोजना निदेशक से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत कराएं।

रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश