डीआरएम ने लखनऊ-फैजाबाद व लखनऊ रेलखंड का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,13 फरवरी 2021 मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, प्रगतिशील परियोजनाओं के यथासमय क्रियान्वयन, निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति एवं यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण तथा नवीनतम सुविधाओं की उपलब्धता की दिशा में चल रहे प्रयासों साथ ही संरक्षित,सुरक्षित तथा सुगम रेल यातायात को दृष्टिगत रखते हुए आज उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंडल के लखनऊ-फैजाबाद-लखनऊ रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक ने मल्हौर स्टेशन पर पहुंचकर कार्यालयों की कार्यप्रणाली,यात्री सुविधाओं की उपलब्धता तथा स्वच्छता इत्यादि को परखते हुए इनके उत्तरोत्तर विकास हेतु अपने दिशा निर्देश दिए। सफेदाबाद स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निर्माणाधीन कार्यों का गहनता से निरीक्षण करते हुए संरक्षित एवं सुगम रेल परिचालन हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। अयोध्या स्टेशन पर पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन की नव निर्माणाधीन आधारभूत संरचना सहित स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं क्रमशः-प्रतीक्षालय,खान पान के स्टाल,आरक्षण टिकट काउंटर,स्वच्छ पेयजल,प्रकाश व्यवस्था,यात्रियों के बैठने की व्यवस्था व स्वच्छता का गहनता से निरीक्षण किया एवं इस दिशा में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए समस्त कार्यों को यथासमय उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने पर बल दिया। फैजाबाद स्टेशन पर पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर प्रगतिशील रेल कार्यों तथा योजनाओं की जानकारी लेते हुए सम्पूर्ण स्टेशन एवं परिसर का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया साथ ही हेल्थ यूनिट, यात्री सुविधाओं,कार्यालयों की कार्यप्रणाली इत्यादि को परखते हुए नियमबद्ध एवं संरक्षित रेल परिचालन की अनिवार्यता की बात कही इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी प्रदूषण का स्तर न्यूनतम होने एवं पर्यावरण नियमो के अधीन सहमति देने का प्रमाण-पत्र भी सौपा गया।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली