शासनादेश को नहीं मानते अंबेडकर नगर के प्राइवेट स्कूल

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

जिले के शिक्षा विभाग के अधीनस्थ विद्यालय अपनी मर्जी चलती है। इनके सामने माननीय उच्च न्यायालय, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एवं जिलाधिकारी के आदेश कोई मायने नहीं रखता है।डीएम का आदेश निजी विद्यालय संचालक नहीं मानते हैं।अंबेडकर नगर जनपद मुख्यालय पर स्थापित दर्जनों प्राइवेट माण्टेसरी स्कूल के संचालको ने जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाकर बसंत पंचमी के दिन भी स्कूल खोल रखे हैं।
मंगलवार को बसंत पंचमी की छुट्टी के बावजूद कई प्राइवेट स्कूल खुले रहे। हालांकि, विद्यालय बंद होने की सूचना को लेकर छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही। शासन के आदेश पर डीएम सैमुअल पॉल ने सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया था। परिषदीय विद्यालय तो बंद रहे,ऐसे बेलगाम स्कूल संचालकों के नियम खुद के हिसाब से चल रहे हैं। लेकिन कई प्राइवेट स्कूल समय से खुल गए। यही स्थिति ग्रामीणांचल के निजी विद्यालयों की भी रही। मंगलवार को उनके आदेश को न मानते हुए तमाम विद्यालय प्रबंधन ने स्कूल खोलकर बच्चो को स्कूल आने पर मजबूर कर दिया।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर