भारत माता की जय व जय श्री राम के नारों के साथ गूंज उठा नहोरा

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

भारत माता की जय व जय श्री राम के नारों के साथ गूंज उठा नहोरा

 

जौनपुर।जातिगत भेदभाव एवं अस्पृश्यता रहित समाज आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ समाज के सभी वर्गों एवं वर्णों में एकत्व भव व एकरूपता ही समरस्ता का वास्तविक अर्थ है।पूज्य ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज की सोच “समाज के सभी जातियों व वर्णों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को हिन्दू राष्ट्र के रूप में दुनियां में पहचान दिलाने” को सच करने तक संगठन अपनी लड़ाई लड़ता रहेगा,उक्त बातें नहोरा ग्राम में आयोजित हिन्दू समरसता सहभोज एवं संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पांडेय ने कही।

दिनांक 14 फरवरी को जलालपुर अंतर्गत नहोरा ग्राम के नहोरा इंटर कालेज मैदान में हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा समाज मे व्याप्त कुरीति जात-पात,ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाने के उद्देश्य से हिन्दू समरसता सहभोज एवं संगोष्ठी का आयोजन किया,जिसका सुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ भारती,भगवान श्री राम व स्वामी अवैद्यनाथ जी के चित्र पर माल्यार्पण व धूप-दीप कर हुवा।कार्यक्रम संयोजक सत्यम सिंह’शुभम’ ने समस्त अतिथियों को भगवा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वाराणसी से आये विशिष्ट अतिथि वाराणसी प्रभारी त्रिलोकीराम शास्त्री ने कहा कि पुरातन भारतीय संस्कृति में कभी भी किसी के साथ किसी भी तरह के भेदभाव को स्वीकार नहीं किया गया है।हमारे वेदों में भी जाति या वर्ण के आधार पर किसी भेदभाव का उल्लेख नहीं है अतः आवश्यकता है कि हम सभी अपने मन से जातिगत भेदभाव को मिटाकर आपस मे समरसता के साथ मिलकर कार्य करें देश को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करें।

वक्तव्य के क्रम में विशिष्ट अतिथि वाराणसी जिला संयोजक सुनील सिंह,जौनपुर संयोजक त्रयम्बकेश्वरनाथ सिंह’प्रिंस’ व भाजपा नेता आमोद सिंह’रिंकू’ ने अपने-अपने विचार रखे।

उक्त अवसर पर चंदौली आई.टी.सेल प्रभारी संतोष खरवार, जिला उपाध्यक्ष विशाल सिंह ‘विकास’, महामंत्री दीपक सिंह ‘पत्रकार’ ,सिद्धार्थ मिश्रा,विशाल दूबे,सुरेश गुप्ता,अखण्ड प्रताप सिंह, आलोक सिंह,अनुराग सिंह,ज्यूतलाल पाठक, अनिल सेठ,व्यापार मंडल से पिन्टू गुप्ता मानस चौबे विशाल सिंह आलोक तिवारी शिवप्रकाश चौबे संतोष सिंह जी अमित सिंह रगड़ु भोला यादव मनोज सिंह अभिनव सिंह नरेंद्र बहादुर सिंह रामा जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा.अनिल दूबे, संचालन आदरणीय घनश्याम मिश्रा जी ने किया व समस्त आगंतुकों का आभार कार्यक्रम संयोजक व संगठन के जिला कार्यसमिति सदस्य सत्यम सिंह’शुभम’ ने किया।

 

ब्यूरो चीफ जौनपुर

विशाल मिश्रा