मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोज

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। विकासखंड रामनगर तथा मऊ में किया गया विकासखंड रामनगर में विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला तथा जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय द्वारा विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला ने वर वधु सहित उनके परिवारिक जनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह पर्व बहुत ही सुंदर है जो बसंत पंचमी के दिन विवाह संपन्न हो रहा है उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बेटी पैदा होने से लेकर पढ़ाई लिखाई तथा विवाह के लिए कार्य योजना बनाई है जिसका आप लोग लाभ लें उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनपद के अंतिम छोर में निवास करने वाले पात्र व्यक्ति को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज जनपद के समस्त विकास खंडों में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम धूमधाम से कराया जा रहा है आप लोगों की जोड़ी सलामत रहे तथा आपका जीवन सुखमय व्यतीत हो मेरी यही सभी को शुभकामनाएं है।
जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने विकासखंड रामनगर तथा मऊ में दोनों पक्षों के पारिवारिक जनों वर वधु को बधाई देते हुए कहा कि यह हम लोगों का गौरव का विषय है जो यह आज कार्यक्रम मनाया जा रहा है। आज यह सम्मान का विषय है माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम सभी विकास खंडों में धूम धाम तथा भव्य तरीके से कराया जा रहा है मैं सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों वह पूरी टीम को भी बधाई देता हूं।
विकासखंड रामनगर में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी , खंड विकास अधिकारी रामनगर धनंजय सिंह, ब्लाक प्रमुख रामनगर बालमुकुंद पांडे सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व वर वधु के पारिवारिक जन मौजूद रहे।
इसी प्रकार विकासखंड मऊ में डीसी एनआरएनएम सुदामा प्रसाद, खंड विकास अधिकारी मऊ हिमांशु पांडेय, सहित संबंधित अधिकारी तथा ब्लाक प्रमुख मऊ शिवाकांत बलुआ, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि मानिकपुर धर्मेंद्र शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के संतोष कुमार, ममता तिवारी सहित अन्य लोग व वर वधु के पारिवारिक जन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम विकासखंड पहाड़ी तथा मानिकपुर में भी संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में धूमधाम से कराया गया।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट