उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल तथा जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की उपस्थिति में विकासखंड कर्वी के अंतर्गत मंदाकिनी अतिथि कालूपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया तथा अतिथियों द्वारा वर वधु को जयमाला कराकर फूलों की वर्षा की गई।
राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि आज बड़ा ही शुभ एवं पुनीत अवसर है कि जो बसंत पंचमी के दिन आज यह विवाह कार्यक्रम हमारे जनपद में कराया जा रहा है मैं जिलाधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों को बधाई देता हूं उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिटिया पैदा होने से लेकर पढ़ाई लिखाई व विवाह तक की जिम्मेदारी उठाने का कार्य किया जा रहा है हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी हमेशा बेटियों व महिलाओं के प्रति चिंतित रहते हैं। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर ही आज यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया जा रहा है जो सामूहिक विवाह वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ हो रहा है आप लोग सौभाग्यशाली हैं कि आप लोगों की शादियां जिला प्रशासन के द्वारा कराया जा रहा है आपका जोड़ा सदा सलामत रहे और वैवाहिक जीवन सुखमय रहे मेरी यही सभी को शुभकामनाएं है।
सांसद ने सभी बारातियों, घरातियों सहित सभी अधिकारियों व विवाहित जोड़ों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यह महत्वाकांक्षी योजना है जो उन्होंने लागू करके सुदूर क्षेत्र की गरीब की बेटी के हाथ पीले करने का कार्य किया जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार बेटी पैदा होने से लेकर विवाह तक का धन खर्च कर रही है उन्होंने कहा कि आप लोग भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें।
जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने कहा कि आज हम लोगों के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है जनपद में दूसरी बार इस वित्तीय वर्ष में सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया जा रहा है जनपद का 63 जोड़ों का लक्ष्य था जिसमें जनपद में 125 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम पांचो विकास खंडों पर धूमधाम से कराया जा रहा है हमारे सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं इसके लिए शासन से अतिरिक्त बजट की मांग की गई है जिन बच्चों का आज विवाह हो रहा है वह लोग बहुत सौभाग्यशाली है क्योंकि आज महाराजा सुहेलदेव की जयंती भी मनाई जा रही है साथ ही साथ आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर तथा श्री कामतानाथ जी की पवित्र पावन धरती पर जहां भगवान श्रीराम ने साढ़े 11 वर्ष व्यतीत किया था वहां पर आज यह विवाह संपन्न हो रहा है यह सामान्य विवाह नहीं है इसके हम सब लोग साक्षी हैं मैं वर पक्ष के लोगों से आग्रह कर रहा हूं की इन बेटियों का मान सम्मान रखें ताकि आप लोगों का जीवन सुखमय रहें।
विवाह कार्यक्रम के अवसर पर उप जिलाधिकारी करबी राम प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, उपनिदेशक कृषि टीपी शाही, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर नीलम सिंह, खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार नायक, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, संबंधित अधिकारी सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के पंकज अग्रवाल,राज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व वर वधु पक्ष के पारिवारिक जन मौजूद रहे।
रिपोर्टर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.