ग्रामोदय विश्वविद्यालय में डी फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 फरवरी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डी फार्मा आयुर्वेद पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से किये गए आवेदन पर 25 फरवरी 2021 तक प्रवेश लिए जाएंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी आयुर्वेद डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि डी फार्मा आयुर्वेद पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 10+2 जीव विज्ञान विषय से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को ग्रामोदयचित्रकूटडॉटएसीडॉटइन पर उपलब्ध एमपी ऑनलाइन लिंक पर जाकर अथवा सीधे एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। डा श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन के बाद विश्वविद्यालय में आकर अपने मूल प्रमाण पत्रों का मिलान को कराना होगा। विश्वविद्यालय के दूरभाष क्रमांक 07670265692 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

—————————————————————

ग्रामोदय विश्वविद्यालय की एम.ए की छात्रा को मिला ‘काव्य रत्न’ सम्मान

चित्रकूट,17 फरवरी 2021। महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट में अध्ययनरत एम.ए की छात्रा गायत्री द्विवेदी ‘कोमल’ को साहित्यिक काव्य मंच साहित्यलोक द्वारा ‘काव्य रत्न’ सम्मान प्रदान किया गया है । ग्रामोदय की छात्रा को यह सम्मान कानपुर में आयोजित समारोह में दिया गया ।हिंदी साहित्य लेखन में गायत्री द्विवेदी की विशेष रुचि है । वे गीत, दोहे, मुक्तक, कविताएँ आदि लिखती है । आकाशवाणी छतरपुर समेत कई प्रसिद्ध मंचों से काव्यपाठ कर चुकी है एवं रचनाएँ भी प्रकाशित हो चुकी है। विभागाध्यक्ष हिंदी डा.कुसुम सिंह , विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान डा.नीलम चौरे , डा.ललित कुमार सिंह, डा.राममूर्ति त्रिपाठी एवं सत्यप्रकाश व शकीला आदि ने बधाई दी है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद,* चित्रकूट