यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक कर पालन करने की अपील की एवं 03 सवारी बिना हेलमेट चलने वाले 02 पहिया 70 वाहनों का 70000/- रूपये पेन्डिंग ई-चालान किया 17 फरवरी को सड़क सुरक्षा यातायात माह के क्रम में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में घनश्याम पाण्डेय यातायात प्रभारी एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रोडवेज बस स्टैण्ड पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से चालको/परिचालकों एवं यात्रियों को यातायात नियमो के बारे में जागरूक किया गया । यातायात प्रभारी द्वारा रोडवेज चालको को सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से न चलने हेतु बताया गया एवं रिफ्लेक्टर लगाकर चलने हेतु निर्देशित किया गया । यातायात पुलिस टीम द्वारा चार पहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये गए । आज के कार्यक्रम के तहत मोटरसाइकिल पर तीन सवारी चलने वाले तथा हेलमेट न लगाने वालों का बड़े पैमाने पर ई-चालान किया गया । यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर न चलने पर होने वाली क्षति के बारे में बताया गया और इस बात के लिए जागरूक किया गया कि जीवन अत्यंत बहुमूल्य है ।सदैव हेलमेट लगाकर ही चले । अपने गांव मुहल्ले के लोगो को भी मोटरसाईकिल पर 3 सवारी न चलने एवम हेलमेट लगाकर चलने हेतु जागरूक करें। तदोपरांत कोविड 19 का पालन न करने वालो को भी मास्क लगाकर चलने, हाथ धुलने आदि के बारे में जागरूक किया गया एवं नियमों का पालन न करने वालो से 2500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया । तीन सवारी एवं हेलमेट का प्रयोग न करने वाले 70 वाहनो का 70000 रूपये पेंडिंग ई चालान किया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट