पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मऊ का वार्षिक निरीक्षण किया गया-

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा थाना मऊ का वार्षिक निरीक्षण किया गया । थाना निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

*(1).* सर्वप्रथम गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गयी । एसपी द्वारा अच्छी सलामी हेतु गार्द टीम को पुरस्कृत किया गया ।
*(2).* थाना परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई देखी गयी, साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी ।
*(3).* थाना परिसर में खड़े मुकदमाती, लावारिश, सीज, एम0वी0 एक्ट वाहनों के निस्तारण हेतु आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिये गये ।
*(4).* एसपी द्वारा बैरिक, आवासों की साफ-सफाई देखकर कमियों को दूर करने हेतु निर्देश दिये । बैरिक, आवासों एवं कार्यालयों में लगे पंखो की आयलिंग एवं ग्रीसिंग हेतु निर्देश दिये गये ।
*(5).* थाना में ई-मालखाना बनवाने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ को निर्देश दिये गये ।
*(6).* मालखाना निरीक्षण के दौरान सरकारी सम्पत्ति का सत्यापन, मालों का सत्यापन किया गया ।
*(7).* थाना कार्यालय निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा रजिस्टर नं0 4, मालखाना रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, काजलिस्ट, ऑर्डर बुक न्यायासय, कैश बुक, चिक खुराक रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । फ्लाइटशीट की तख्ती बनवाकर लगाने हेतु निर्देश दिये ।
*(8).* महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण के दौरान आगन्तुक रजिस्टर का अवलोकन किया एवं शिकायत पेटिका लगवाने हेतु निर्देश दिये ।
*(9).* सीसीटीएनएस कार्यालय के निरीक्षण के दौरान केस डायरी की फीडिंग, ऑनलाइन चरित्र सत्यापन की वर्तमान स्थिति, जी0डी0 का समय देखा गया । सीसीटीएन कार्यालय में उपलब्ध उपकरणों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी एवं जो भी सामान कम था उसकी रिपोर्ट बनाकर प्राप्त करने हेतु निर्देश दिये । महोदय द्वारा सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर में प्रतिदिन होने वाली फीडिंग को कार्यालय में नोटस बोर्ड बनाकर उसमें अंकित करने हेतु निर्देश दिये गये ।
*(10).* सरकारी सम्पत्ति का जी0पी0 लिस्ट से मिलान कराने हेतु निर्देश दिये गये । निष्प्रयोज्य सामान को कन्डम कर पुलिस लाइन स्टोर में रखवाने हेतु निर्देशित किया गया ।
*(11).* एसपी द्वारा मालखाना में रखे अस्त्र-शस्त्र के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा तथा शस्त्रों की साफ-सफाई नियमित रुप से करने हेतु निर्देशित किया गया । कारतूसों की प्रतिपूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये ।
*(12).* हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, यात्रा भत्ता रिजस्टर एवं आवास आवंटन रजिस्टर मिलान हेतु निर्देश दिये गये ।
*(13).* पुराने थाने पर पुलिस चौकी बनवाने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये ।
*(14).* लैण्डलाइन नम्बर को सही कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये गये ।
निरीक्षण के दौरान सुबोध गौतम क्षेत्राधिकारी मऊ, गुलाब त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ, निरीक्षक अपराध ब्रजेश कुमार यादव, जयशंकर सिंह पीआरओ0, कमलेश राव स्टेनो पुलिस अधीक्षक, शिवबदन सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक, मनीष वर्मा जिला कोर्डिनेटर सीसीटीएनएस एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट