स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राजाराम जी की मनाई गई पुण्यतिथि

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राजाराम जी की मनाई गई पुण्यतिथि

जौनपुर।बक्शा ब्लॉक के मई ग्राम सभा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राजाराम मिश्रा जी की आज 18 फरवरी को उनके स्मारक पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई ।। ज्ञात हो कि स्वर्गीय राजाराम जी ने आजादी की लड़ाई में कई मोर्चों पर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जमकर मोर्चा लिया था ।। उनका स्वर्गवास 18 फरवरी 1949 को हो गया था ।कार्यक्रम का आयोजन पूर्व अध्यापक एवं प्रख्यात समाजसेवी आदरणीय देवराज पांडेय जी ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय सुरेन्द्र वीर विक्रम सिंह ( पुत्र–स्वर्गीय तेजबहादुर सिंह -पूर्व विधायक रारी ) ने मौके पर पहुँचकर सेनानी को नमन किया और उनकी बहादुरी को याद किया ।उन्होंने स्मारक के जिर्डोढर में भी यथोचित मदद करने का आश्वाशन आयोजक देवराज पांडेय जी से किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद जमींदार सिंह के प्रपौत्र डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने करते हुए सभी आये हुए लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया और सेनानी राजाराम मिश्रा जी को नम आँखों से याद किया । डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने कार्यक्रम के आयोजक देवराज पांडेय जी को बधाई दी एवं उनके इस कार्य की सराहना भी की ।उक्त कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद,राजाराम यादव,दीपक चौहान,दिलीप यादव,चन्द्रजीत गुप्ता,राजेन्द्र चौहान समेत दर्जनों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।।