उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।केसीए द्वारा आयोजित केडीएमए लीग के अपने पहले मुकाबले मे सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से धनंजय यादव की घातक गेंदबाज़ी के दम से10 रन देकर 5 विकेट लिए और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रन नाबाद बदौलत तिलक सोसाइटी को 6 विकेट से पराजित किया।इसके पहले तिलक सोसाइटी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 133 रन का लक्ष्य दिया।अनिकेत ने 42 रन का योगदान दिया।सुपीरियर की तरफ से धनंजय यादव ने 5 झटके और शोभित तिवारी ने 3 विकेट झटके।सुपीरियर की ओर से धनंजय यादव के 56 नॉटआउट,उत्कर्ष मौर्य के 25 नॉटआउट,नारायण कार्तिकेय के 26 की बैटिंग से 23 ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल की।तिलक सोसाइटी की तरफ से मुस्तफा ने 2 विकेट हासिल किया।धनंजय के हरफनमौला खेल से सुपीरियर स्पोर्ट एकेडमी के सचिव सर्वेश तिवारी ने बधाई दी है।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.