राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि) अयोध्या
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmbhumi Tirth Kshetr) के नाम से फर्जी आईडी बनाकर धन संग्रह करने वाले दो अभियुक्तों के खिलाफ ट्रस्ट ने रामजन्मभूमि थाना में शिकायत की है। जिसको लेकर पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में है। Ram Mandir निर्माण से लाखों राम भक्तों की आस्था जुड़ी है।जिसके लिए करोड़ों राम भक्त अपना योगदान दें रहे हैं। लेकिन असामाजिक तत्व भक्तों के आस्था के साथ खिलवाड़ कर अपनी जेबे भरने में लगे हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से नकली चेक बना कर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया था। लेकिन एक बार फिर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम से फर्जी बेबसाइट बनाकर ठगी के प्रयास करने में दो व्यक्ति तेजबीर सिंह व गौरव कुमार का नाम सामने आया है। जिसको देखते हुए ट्रस्ट ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने मामले को दर्ज कराया है अयोध्या सीओ राजेश राय ने बताया कि फेसबुक पर कुछ दिन पूर्व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम से फर्जी रूप से वेबसाइट खोल कर पैसा ठगी करने का मामला सामने आया है। इसमें ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा आपत्ति प्रकट की गई थी उनके शिकायत के आधार पर रामजन्मभूमि थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिस की गहनता से जांच की जा रही है सर्विलांस की टीम लगातार अभियुक्तों की तलाश के लिए संपर्क साधा जा रहा है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.