उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट, 19 फरवरी. जनपद चित्रकूट के थाना रैपुरा में मिट्टी का टीला धंसने से 3 महिलाओं की टीला धंसने से मौत हो गई है मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजा देने की घोषणा की है और इस घटना पर गहरा दुख जताया है, मिली जानकारी के अनुसार
रैपुरा थाना के बसिंघा गाँव में मिट्टी का टीला धंसने से 2 महिलाओं सहित एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैंं। गांव में नदी से सटे टीले से घर की लिपाई पुताई के लिये मिट्टी लेने महिलाएं गई थीं, मिट्टी काटते वक़्त यह हादसा हो गया । कई लोगो के मलवे में दबे होने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है। भारी मात्रा में पुलिस मौजूद है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय और पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया, जिलाधिकारी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है, जिन परिवारों के महिलाओं की मिट्टी का टीला धंसने से उसमें दबकर स्वर्ग लोक वासी हुई हैं उनके परिजनों को सरकार की ओर से यथासंभव मदद दिलाई जाएगी और जो घायल हैं उन सभी का समुचित इलाज कराया जाएगा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए उधर इस घटना को लेकर मशीन का गांव में मातम छाया हुआ है पीड़ित परिवारों के घरों की महिलाएं और बच्चे चीख चीख कर दहाड़े मार-मार रो रहे हैं जो कोई इस हृदय विदारक घटना को देखता है उसके बरबस आंसू छलक आते हैं, टीला ढहने से हुई 3 महिलाओं की मौत के मामले में सीएम ने संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.