उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,20 फरवरी 2021 बाल अधिकार संरक्षण के लिए विज्ञान फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम उम्मीदों की उड़ान के अंतर्गत आज सहभागी शिक्षण केन्द्र में शहर के 12 प्राथमिक विद्यालयों के 24 प्रतिनिधि बच्चों की दो दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में बच्चों को जो कि विद्यालयों में प्रस्तावित बाल समूह का हिस्सा होंगे को बाल अधिकारों व उन्हें बाल समूह के माध्यम से सुनिश्चित कराए जाने को लेकर उन्मुखीकरण किया गया। कार्यशाला का संचालन उम्मीदों की उड़ान कार्यक्रम की टीम ने मिलकर किया। कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय तकरोही प्रथम, द्वितीय, हरदासीखेडा, छावनी मड़ियांव, चिनहट,कमता, इस्माइलगंज,जुगौली, कसैला, उच्च प्राथमिक विद्यालय बस्तौली, रायपुर व मड़ियांव के दो दो बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में बच्चों के साथ बाल अधिकारों व उसकी स्थिति पर चर्चा की गई जिसमें बच्चों की प्रतिभागिता व अभिव्यक्ति के अधिकारियों का पूरी तरह से ख्याल रखते हुए बच्चों को अपनी बात कहने व उनकी बात को सुनने का अवसर दिया गया। बच्चों की इस पार्टीसिपेट्री कार्यशाला में बच्चों ने भेदभाव को लेकर खुद से रोल प्ले तैयार कर प्रस्तुतिकरण किया। कार्यशाला के आखिर में बच्चों ने अपने आसपास बाल अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए बाल समूह की ओर से रणनीति व योजना भी तैयार की।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.