लेदरही में मारपीट में घायल ने बीएचयू में तोड़ा था दम 9 वे दिन भी हत्यारोपित पुलिस पकड़ से दूर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) खेतासराय जौनपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के लेदरही गांव में करीब 9 दिन पूर्व पैसे के लेनदेन में मारपीट कर मौत के घाट उतारने के आरोपित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।जिस में असलहा लहराते हुए धमकाते हुए नज़र आ रहा है।पहले तो स्थानीय पुलिस असलहा के आरोप पर कतरा रही थी,अब वीडियो तेज़ी से सोशल पटल पर वायरल हो रहा।एक सप्ताह बाद भी आरोपित पुलिस के शिकंजे में नही आए।

विदित होकि 14 फ़रवरी को पैसे के लेनदेन में चली आ रही पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने घर के बाहर खड़े 55 वर्षीय इम्तियाज को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।इस से पहले गांव के सड़क के पास मृतक के बेटे ने पिता के पैसा का हवाला देते हुए आरोपित से पैसा तकादा कर दिया।आरोप है कि असलहा लहराते हुए फायरिंग भी की थी,जिस से गांव में दहशत फैल गयी।हालांकि कोई घायल नही हुआ था।लेकिन पुलिस ने तफ़्तीश करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया था।सोमवार की सुबह बीएचयू में घायल इम्तियाज ने दम तोड़ दिया था।गैर इरादतन हत्या सहित कई धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी।लेकिन 9 वे दिन भी सफलता हाथ नही लगी।वीडियो वायरल का ट्वीट होने पर एडीजी जोन और रेंज वाराणसी ने संज्ञान लिया है।एसपी कार्यालय ने आलाधिकारियों को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश देने की बात कही है।अव मामला सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

एक तरफ़ वाइरल वीडियो का ट्वीटर पर जोनल एडीजी और आईजी वाराणसी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी कार्यालय से जवाब मांगा है,आननफानन में करीब एक घण्टे बाद एसपी कार्यालय ने उच्चधिकारियों को जवाब देते हुए बताया कि इस प्रकरण पर मुकदमा दर्ज है,गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।वही इस बाबत मीडिया प्रतिनिधि ने दूरभाष पर एसपी सिटी डॉ संजय कुमार से पूछा तो वे सीधे जवाब देने से कतराते दिखे, कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नही है,कहकर फ़ोन रख दिया।

रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश