सपा नेता ने जनता को भटकने वाला बजट बताया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।उत्तर प्रदेश जो कि देश की राजनीति का प्रमुख घटक है उसके बजट पर समाजवादी पार्टी के प्रबुधसभा के अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी लकी ने गहरी निराश व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनता को भटकाने वाला बजट है। बढ़ती महगाई को रोकने का कोई प्रस्ताव नही है इस बजट में। वही जनपद के लिए कोई विशेष घोषणा न होने पर निराशा जताया।

जौनपुर जनपद में सपा सरकार में मा अखिलेश यादव जी द्वारा एक मेडिकल कालेज स्वीकृत किया गया था। जनपद के लिए 554 करोङ की यह परियोजना प्राण वायु सिद्ध होती। उस समय 137 करोड़ जारी भी हो गया था। बाद में योगी सरकार ने नामकरण संस्कार भी किया जिससे जनपद वासियो को कुछ आशा हुआ। पर अंतिम चुनावी वर्ष के बजट में भी इस मेडीकल कॉलेज को कोई बजट नही मिला। अब यह तो जनता के धन का अपव्यय ही होगा कि आधे से ज्यादा निर्माण हो जाने के बाद इसको अधर में डाल दिया जाय। सरकार यदि इसको पूर्ण करवा देती तो जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं में आत्म निर्भरता हो जाती। पर जनपद आज भी वाराणसी, लखनऊ आदि पर निर्भर है। यहाँ एक ओर जनपद वासियो की घोर उपेक्षा हुई है तो दूसरी ओर सरकार मेडिकल कॉलेज के निर्माण में अब तक लगे धन को व्यर्थ करने में लगी है।सरकार शिघ्र ही इस मेडिकल कॉलेज को धन देकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराए यही हम सभी की मांग है।

रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश