स्वास्थ्य के जागरुकता के लिए निओहेल्थ लैब ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर । पुलिस अधीक्षक आवास के समीप स्थित निओहेल्थ लैब में आज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क शुगर, क्रिएटनीन और कोलेस्ट्रॉल की जांच की गई । इस नेक कार्य की शुरुआत जिले के जाने माने डाक्टर पंकज सिंह ( एम डी मेडिसिन) ने किया जहां जरूरतमंद लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया ।‌ डाक्टर पंकज ने इस कार्य की सराहना करते हुए लोगों के बीच तेजी से बढ़ रहे हृदयरोग , मधुमेह जैसी तमाम बीमारियों से सजग रहने की बात की व इससे बचाव के तरीके भी बताए । निओहेल्थ लैब के प्रबंधक पवन कुमार दूबे ने बताया कि समाज सेवा का भाव लेकर ही चलना निओहेल्थ लैब का मकसद है हम आगे भी इसी प्रकार का कार्य करते रहेंगे जिससे आम जनमानस का भी भला होता रहे ।

 

ब्यूरो चीफ जौनपुर

विशाल मिश्रा