उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,26 फरवरी 2021 पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डीआरएम डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आज मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, परिचालन शिशिर सोमवंशी एवं शाखाधिकारियों के साथ सीतापुर-बुढ़वल रेलखण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें थामसन गंज गुड्स साइडिंग, सीतापुर,रमईपुर, बिसवॉ, सरैंया, सुढ़िया मऊ, बुढ़वल जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के प्रारम्भ में डीआरएम ने सीतापुर स्टेशन स्थित सरकुलेटिंग एरिया, आरपीएफ पोस्ट, सर्वर रूम, न्यू पीआरएस, वी०आई०पी० लाउन्ज, पुरूष एवं महिला प्रतिक्षालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन प्लेटफार्म, निर्माणाधीन टी.टी.रूम एवं लोको रनिंग रुम, स्वास्थ्य केन्द्र को देखा। इसके पश्चात सीतापुर-तप्पा खजुरिया के मध्य मानवित समपार संख्या 89-बी, कर्व सं0 8 और तप्पा खजुरिया-परसेन्डी के मध्य मेजर ब्रिज स0 120, अन्डर पास 67 तथा गैंग स0 7 का निरीक्षण किया। इसके पश्चात रर्मइपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म, स्टेशन भवन, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को देखा। इसके पश्चात रर्मइपुर-बिसवा के मध्य मानवित समपार संख्या 57-सी का निरीक्षण किया तथा बिसवॉ स्टेशन पर स्टेशन यार्ड, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया व रेलवे कालोनी को देखा। बिसवॉ-सरैंया स्टेशनों के मध्य मानवित समपार स0 52, माइनर ब्रिज स0 81 को देखा तथा सुंढियामऊ स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय रिले रूम, आई०पी०एस० रूम, प्लेटफार्म, सरकुलेटिंग एरिया व रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया। अन्त में डीआरएम ने बुढ़वल जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, टिकट आरक्षण कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालय, आरपीएफ पोस्ट, आरक्षण कार्यालय व प्लेटफार्मो की सफाई व्यवस्था, विद्युत टीएसएस आदि का विस्तृत निरीक्षण किया तथा मीडिया प्रतिनिधियों वार्ता की। उन्होने यात्री सुविधाओ एव संरक्षा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण के दौरान रेलपथ के रखरखाव तथा रेल संचालन में संरक्षा पर व्यक्तिगत रूचि लेने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डा0 हरीश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (ओएण्डएफ) फणीद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज वैगन) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर, द्वितीय मानसी मित्तल, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर,सा0 धनन्जय मिश्रा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर, टी आर डी धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित कुमार मिश्रा, मण्डल सहायक इंजीनियर संजोग श्रीवास्तव, जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.