उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,26 फरवरी 2021 रसूले खुदा हजरत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लललाहू अलैहि वसल्लम के जिगरी दोस्त और दामाद मुशकिल कुशा शेरे खुदा हजरत अली अ0स0 का जन्म दिन शुक्रवार को पूरी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। हजरत अली अ0स0 की यौमे विलादत के मौके पर शिया फिरके के लोगो के घरो मे नज्र-ए-मौला का आयोजन किया गया इस मुबारक मौके पर घरो मे लजीज पकवान पकाए गए और मेहमानो के आगे परोसे गए। इस पुर खुलूस मौके पर लोगो ने मौला-ए-कायनात हजरत अली अ0स0 के जन्म दिन के अवसर पर केक का वितरण भी किया। हजरत इमाम हुसैन अ0स0 के पिता हजरत अली अ0स0 का जन्म सउदी अरब के मक्का शहर मे हुआ था और 63 साल की आयु मे उनको इब्ने मुल्जिम के द्वारा मस्जिदे-ए-कूफा मे उस समय जरबत मार कर जख्मी कर दिया था था जब वो मस्जिद मे नमाज अदा करने के लिए गए थे। 19 रमजान को हजरत अली अ0स0 पर इब्ने मुल्जिम ने कातिलाना हमला किया था और 21 रमजान को उनकी शहादत हुई थी। वैसे तो हजरत अली अ0स0 का जन्म दिन पूरे विश्व मे मनाया जाता है लेकिन खास कर नवाबो के शहर लखनऊ मे उनके जन्म दिन के अवसर पर शिया समुदाय के लोग इस दिन को यादगार दिन बनाने के लिए उनकी शान मे महफिलो का आयोजन भी करते है। हजरत अली अ0स0 की याद मे आयोजित की जाने वाली महफिलो मे हजरत अली अ0स0 की पाक जिन्दगी पर प्रकाश डाला जाता है और उनकी बेमिसाल शख्सियत की शान मे शायरे अहले बैत उन्हे नजराना-ए-अकीदत भी पेश करते है। हजरत अली अ0स0 के जन्म दिन की पूर्व संध्या पर ही इमाम बाड़ो को खूबसूरत लाईटो से सजाया जाता है और तरह तरह के फल और तरह तरह की मिठाईयो पर नज्र-ए-मौला दी जाती है। हजरत अली अ0स0 के जन्म दिन के अवसर पर शिया समुदाय के लोग अपने करीबी रिश्तेदारो के अलावा गरीबो को स्वादिष्ट भोजन भी कराते है और घरो मे होने वाली नज्र-ए-मौला के मौके पर लोग एक दूसरे के घर जाकर हजरत अली अ0स0 की यौमे पैदाईश की मुबाकरबाद भी देते है। हजरत अली अ0स0 की यौमे पैदाईश के अवसर पर लखनऊ के ऐतिहासिक छोटे इमाम बाड़े के बाहर शिया समुदाय की तरफ से विशाल लंगर का आयोजन किया गया जिसमे कई तरह के पकवान बनाए गए और सड़क से गुजरने वाले लोगो को भोजन कराया गया । हजरत अली अ0स0 के जन्म दिन के अवसर पर छोटे इमाम बाड़े के बाहर लगाए गए गए विशाल भण्डारे मे कई तरह की मिठाईयों का वितरण भी किया गया।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.