उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
केराकत (जौनपुर)कुटीर पी जी कॉलेज चक्के में महाविद्यालय के रोवर रेंजर्स इकाई द्वारा आयोजित रोवर रैंजर्स विशेष प्रशिक्षण शिविर में, सड़क सुरक्षा जागरूकता, मिशन शक्ति , स्वछता कार्यक्रमों के साथ साथ अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश मणि त्रिपाठी के अध्यक्षता में हुआ । प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रेंजर्स प्रभारी महाविद्यालय डॉ पूनम सिंह , और रोवर प्रभारी डॉ अनुज शुक्ल के निर्देशन में शुरू हुआ जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में श्री अंबुज सिंह उपस्थित रहे । प्रशिक्षण शिविर में महाविद्यालय के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमरेश और भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राघवेन्द्र पांडेय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और शिविर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए डॉ राघवेन्द्र पांडेय कहा कि ये कार्यक्रम बच्चो को जीवन जीने की कला , सामाजिक सरोकार और सहयोग की भावना विकसित करने हेतु बहुत ही उम्दा आयोजन है । कार्यक्रम में महाविद्यालय के ही जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्राध्यापक एवं प्रिंट मीडिया के सह संपादक पंकज कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे जिन्होंने शिविर में प्रशिक्षण ले रहे बच्चो को उत्साहित किया और कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं ।
विशेष प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए रेंजर्स प्रभारी डॉ पूनम सिंह ने के कहा कि युवाओं में देश सेवा का भाव जागृत कराना ही हमारा उद्देश्य है । शिविर को प्रेरित करते हुए उन्होंने इसके महत्व पर भी प्रकाश डाला । रोवर प्रभारी डॉ अनुज शुक्ला ने कहा कि रोवर रेंजर्स के वॉलंटियर ने सड़क सुरक्षा रैली निकालकर लोगो को बताया की अपनी सुरक्षा अपने हाथ है । यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें । प्रशिक्षण दे रहे अंबुज सिंह ने कहा कि यहां रोवर रेंजर्स शिविर में बच्चे बहुत कुछ सीख रहे जो उन्हें जीवन के मूल्यों को समझने में काम किया।
You must be logged in to post a comment.