छिपाबड़ोद के युवक की सारोला में हुई मौत के कारणों का नहीं लगा सुराग

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरधनपुरा के गांव तुमड़ा के 21 वर्षीय युवक का सारोला थाना क्षेत्र के गांव भुमरी अपने ससुराल से साडू के गांव बुलाऐ जाने तथा वहां से रवाना होने के बाद युवक की मौत हो गई युवक रविकांत मीणा उम्र 21 वर्ष की हत्या के संबंध में मृतक रविकांत मीणा के पिता रामस्वरूप मीणा पुत्र स्वर्गीय श्री रामकिशन मीणा निवासी तुमड़ा पुलिस थाना तहसील छिपाबड़ोद हाल मुकाम थड़ी मार्केट अग्रवाल फार्म मानसरोवर जयपुर ने पुलिस अधीक्षक महोदय जिला पुलिस कार्यालय झालावाड़ को लिखित में अवगत कराया गया है कि मेरे पिता रामकिशन मीणा उम्र 80 वर्ष का गत दिनांक 28 जनवरी 2021 को अपने गांव तो तुमड़ा ग्रामपंचायत गोरधनपुरा में प्राकृतिक मृत्यु हो जाने के कारण प्रार्थी मय परिवार के अपने गांव आया हुआ था प्रार्थी बेटे को अंतिम संस्कार के पुनः अपने कामकाज हेतु जयपुर रवाना होने से पहले अपने नवविवाहित बड़े पुत्र रविकांत मीणा जिसकी शादी ग्राम भूमरी पुलिस थाना सारोला कलां निवासी श्री जमुना लाल मीणा जिला झालावाड़ की पुत्री सोनी बाई से होने के कारण पत्नी सोनी बाई अपने माता-पिता व समस्त परिवार से मेल मिलाप करने हेतु दिनांक 13 फरवरी 2021 को ग्राम भूमरी में आए हुए थे।जो कि दिनांक 17 फरवरी 2021 समय दोपहर 2:00 बजे तक भूमरी गांव में ही रुका हुआ था जिसके बाद दोपहर 3:00 बजे के लगभग रविकांत मीणा ने अपने बड़े साड़ू नंदलाल मीणा निवासी सिम्मल खेड़ी पुलिस थाना सारोला कलां से अपने मोबाइल फोन द्वारा 57 सेकंड वार्तालाप की तथा अपनी बड़ी सास पत्नी सोनी भाई की बड़ी बहन से 9 सेकंड बात की तथा उनसे मिलने उनके बुलाने पर मेरा पुत्र रविकांत मीणा ग्राम भूमरी से सिम्मल खेड़ी अपने बड़े साडू के गांव मोटरसाइकिल से गया हुआ था। जो कि रविकांत मीणा के मोबाइल में साडू ओर बड़सास के बीच में हुई वार्तालाप की रिकॉर्डिंग भी मोबाइल में है। मृतक रविकांत मीणा अपने ससुराल भूमरी से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने साडू नंदलाल मीणा के गांव सिम्मल खेड़ी गया था। लेकिन कोई भी इस बात को बताने के लिए तैयार नहीं है कि उक्त मृतक रविकांत मीणा साडू के गांव सिम्मलखैड़ी पहुंचा या नहीं लेकिन रविकांत मीणा और साडू नंदलाल मीणा के छोटे भाई के बीच कुछ समय से अन बन चल रही थी। जिसके चलते रवि कांत मीणा की हत्या के पीछे कहीं ना कहीं इन सब से जुड़े हुए कुछ कनेक्शन हैं।मृतक रविकांत मीणा के पिता रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि मेरे पुत्र रविकांत की सारोला कलां पुलिस द्वारा शराब के नशे में मृत्यु होना बता रहे हैं जबकि रविकांत की शराब के नशे से मृत्यु नहीं होकर रविकांत की हत्या की गई है।रविकांत की शादी गत वर्ष 27 मार्च 2020 को सोनी बाई निवासी भूमरी जिला झालावाड़ से हुई थी मृतक की शादी को 11 माह हो चुके थे। हत्याकांड में गौरतलब बात यह है कि रवि कांत मीणा की नवविवाहित पत्नी श्रीमती सोनी बाई की सगाई मतलब शादी बड़े साड़ू नंदलाल मीणा अपने छोटे भाई से करवाने हेतु ससुर जमुना लाल मीणा से बातचीत कर रहा था लेकिन जमुना लाल मीणा ने अपने बड़े दामाद नंदलाल मीणा के प्रस्ताव को नकार दिया था और सोनी बाई की शादी रविकांत से कर दी गई थी तब से ही नंदलाल मीणा का छोटा भाई रवि कांत से आंतरिक रंजिश रखता था एक बार उन दोनों के बीच भूमरी गांव में आपसी झड़प व गाली-गलौज भी हुई थी यह भी रविकांत मीणा के छोटे भाई रामेश्वर मीणा के मोबाइल में रिकॉर्ड है।नंदलाल मीणा के छोटे भाई ने मृतक रविकांत मीणा को जड़प के दौरान धमकी दी गई थी जब भी तू हमे सारोला कलां में नजर आएगा तेरी यहां से तेरे गांव लाश ले जाई जाएगी जिसको लेकर मृतक के परिवार एवं पिता ने बताया कि मेरे पुत्र रविकांत की शराब के नशे से मृत्यु नहीं हुई इसको शराब पिलाकर शराब के नशे में मारा गया है वारदात कहीं और भी और वारदात के बाद रविकांत को मृत अवस्था में कहीं दूसरी ओर रोड़ पर डालकर एक युवक की मौत का नया रूप देने का बहाना के युवक की शराब के नशे में रोड पर गाड़ी फिसलने से मृत्यु हो गई जैसी कहानी रच कर युवक के मृत शरीर को रोड पर डालकर गए जिसके बाद उक्त परिस्थितियों से यह पक्का सुनिश्चित शक हो गया कि मेरे पुत्र रविकांत को नंदलाल मीणा के छोटे भाई ने ही योजनाबद्ध तरीके से शराब पिलाकर के किसी दूसरी जगह ले जाकर और उसके साथ तीन-चार अन्य व्यक्तियों ने पत्थरों से शारीरिक चोटें पहुंचाई और अचेत अवस्था में सारोला कला थाना क्षेत्र से 5 से 6 किलोमीटर की दूरी मेन सिम्मल खेड़ी रोड पर लेटा कर मृत अवस्था में चले गए ताकि पुलिस को यह लगे कि युवक का एक्सीडेंट हुआ है जबकि यह साजिश वश हुआ है। रविकांत मीणा की मृत्यु कि थी वर्तमान रोड पर निर्माणाधीन ठेकेदार द्वारा राउंड के दौरान रविकांत मीणा को अचेत अवस्था में देखकर ठेकेदार ने अपने निजी वाहन बोलेरो गाड़ी में डालकर मिनी हॉस्पिटल सारोला कला पहुंचाया गया उस समय 4:45 का समय लगभग हो चुका था और रविकांत मीणा का घटना स्थल सारोला कलां पुलिस से उत्तर दिशा में मात्र 5 से 6 किलोमीटर स्थित है पुलिस थाना सारोला कला की।द,प,स, की धारा 174 के अंतर्गत अप्रकृतिक मृत्यु एक सफेद झूंठ है। और श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला पुलिस कार्यालय झालावाड़ की सेवा में रिपोर्ट प्रस्तुत कर अनुरोध किया है कि रविकांत मीणा के साथ घटित घटना भ,द,स, 120 बी आईपीसी 302 में आना पाया जाता हैघटना का अनुसंधान राजपत्रित निष्पक्ष पुलिस अधिकारी द्वारा करवाई जाकर अपराधियों को शीघ्र जेल भिजवाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय से गुहार भी लगाई। प्रार्थी के पिता रामस्वरूप मीणा ने पुलिस उप अधीक्षक महोदय उपखंड खानपुर पुलिस थाना प्रभारी महोदय पुलिस थाना सारोला कलां को भी लिखित में अवगत कराया गया है और मृतक के पिता का कहना है कि रवि कांत मीणा की मौत पुलिस थाना सारोला कला से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर हुई है और पुलिस थाना सारोला कलां द्वारा दी गई पुलिस रिपोर्ट मैं घटनास्थल की दूरी 40 किलोमीटर की बताई गई है जबकि सारोला पुलिस का कच्चा चिट्ठा और सफेद झूठ इस बात को बयां करता है कि सारोला पुलिस थाने से उपखंड मुख्यालय खानपुर की दूरी भी 40 किलोमीटर नहीं है वहीं दूसरी ओर रविकांत मीणा को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल सारोला कलां में 7:00 बजे भर्ती करवाना बताया गया है पुलिस थाने की रिपोर्ट के अनुसार जबकि सरकारी अस्पताल सारोला कला के सरकारी डॉक्टर शिवलाल मीणा का कहना है कि रवि कांत मीणा को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल सारोला कला में 4:45 पर भर्ती करवाया गया था जिसके बाद रविकांत मीणा का प्राथमिक उपचार कर 5:00 बजे के लगभग जिला सरकारी अस्पताल झालावाड़ रेफर किया गया था।गौरतलब है कि। पुलिस द्वारा पुलिस रिपोर्ट में सरकारी अस्पताल में भर्ती का समय भी 7:00 बजे का बताया गया है। इसी को देखते हुए मृतक के पिता रामस्वरूप मीणा ने आपत्ति जताई है कि सारोला कलां पुलिस द्वारा कुछ तथ्यों को छिपाकर मृतक के हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रही है। *पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मृत्यु स्वयं द्वारा मोटरसाइकिल फिसलने से सिर व शरीर पर आई चोटों से होना बताया गया है* मृतक के पिता रामस्वरूप एक हाथ से विकलांग है मृतक के पिता के दो पुत्र और एक पुत्री है मृतक के पिता कट *माता पिता के बुढ़ापे का सहारा भाई की भुजा बहिन की राखी वाली कलाई ओर पत्नी की मांग के सिन्दूर रविकांत मीणा की मौत के कारणों का नहीं लगा सुराग* जयपुर में एक हाथ से ड्राइविंग कर लोडिंग गाड़ी चला कर अपने परिवार का लालन पालन कर अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे।गांव तुमड़ा ग्रामपंचायत गोरधनपुरा से मृतक के पिता के पास जरिए मोबाइल फोन सूचना मिली कि आपके पिताजी की तबीयत ज्यादा खराब है और कोटा अस्पताल में भर्ती है रामस्वरूप मीना मैं परिवार के जयपुर से गांव आए हुए उसके कुछ दिन बाद ही पिता रामकिशन उम्र 80 साल की मृत्यु हो गई जिसके बाद रामस्वरूप मीणा मैं परिवार के वापस जयपुर जाने की तैयारी में लगे हुए थे कि उससे पहले मृतक के पिता ने आप ने नवविवाहित बड़े बेटे रवि कांत मीणा और पुत्र वधू श्रीमती सोनी बाई मीणा को अपने ससुराल मैं पत्नी सोनी बाई को मिलाने के लिए ग्राम भूमरी पुलिस थाना सारोला कलां तहसील खानपुर जिला झालावाड़ भेजा गया था। जहां पर दोपहर में मृतक के बड़े साडू नंदलाल मीणा निवासी सिम्मल खेड़ी का फोन आया और छोटे साडू जी रवि कांत मीणा को अपने गांव सिम्मल खेड़ी मेल मिलाप के लिए बुलाया गया उस दौरान बड़ सास नंदलाल मीणा की पत्नी और सोनी बाई की बड़ी बहन से भी मृतक रविकांत मीना की कुछ समय के लिए बात हुई उसके बाद रविकांत मीणा अपने ससुराल भूमरी से अपने काकी ससुर की मोटर साइकिल लेकर अपने साढू के पास मिलने गया उससे पहले रविकांत मीणा ने अपने ससुराल में अपने ससुर के काम में हाथ बंटाया था जो जानवरों के लिए चारा लाया गया ऐसा बताया गया था जो उसके जूतों में गेहूं के भूसे का भी अंश लगा हुआ था और वह जूता अभी तक भी घटना स्थल पर पड़ा हुआ है जिसमें अभी भी गेहूं के भूसे का अंश लगा हुआ है रविकांत मीणा की शादी सोनी बाई से 27 मार्च 2020 को हुई थी उससे पहले सोनी बाई मीणा की शादी की चर्चाएं नंदलाल मीणा के छोटे भाई राकेश मीणा से वार्तालाप चल रही थी उसी बीच में नंदलाल मीणा के ससुर ने अपने दामाद की बात नहीं मानते हुए अपनी छोटी पुत्री सोनी बाई का विवाह छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरधनपुरा के गांव तूमड़ा में रामस्वरूप मीणा के पुत्र रविकांत मीना से तय कर दिया जिसे 11 माह हो चुके थे सोनी बाई पिछली बार मकर सक्रांति पर अपने परिवार से मिलने गई थी तो ससुर रामस्वरूप में सोचा कि अब अगली बार जयपुर से कब आना होगा तो दोनों बेटा और बहू को मिलने भैज दिया गया था। रामस्वरूप मीणा ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झालावाड़ को लिखित में अवगत कराया तथा छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र से क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार प्रताप सिंह सिंघवी को भी जरिए मोबाइल फोन सूचना के अवगत कराने के बाद सुस्त हो रही पुलिस ने फुर्ती दिखाई और मृतक रविकांत मीणा के सास ससुर को पूछताछ के लिए थाने लेकर आए रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि घटना स्थल पर जो मोटर साईकिल रविकांत मीणा अपने काकी ससुर से मांग कर साडू के गांव गया था उस मोटरसाइकिल को सारोला कला पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के कैसे छौड़ दी थी।आदी को लेकर मृतक के पिता रामस्वरूप मीणा के मन में उठ रहे हैं कई सवाल।

रिपोर्टरकुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद