पोरईकला में श्री मद भागवत कथा व महायज्ञ के पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) खेतासराय । स्थानीय क्षेत्र के पोरई कलां गांव स्थित डीह बाबा के मंदिर प्रांगण में सोमवार को सभी ग्रामीणों के सौजन्य से आयोजित आठ दिवसीय विश्व बंधुत्व एवं विश्व कल्याणार्थ श्रीमद भावगवत कथा के पूर्व कन्या व नारी द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 108 कन्याओ ने सिर पर पवित्र कलश रख पूरे गाँव का भ्रमण किया तत्पश्चात यज्ञ स्थल पर यात्रा का समापन किया गया।

अयोध्या से आये कथावाचक अवधेशाचार्य जी महाराज ,पंडित तुलसी दास जी ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कराया। उन्होंने नारी और कलश दोनों को शक्ति का स्वरूप बताया। दोनों शक्तियों के दर्शन मात्र से मानव के तमाम पाप नष्ट हो जाते है। श्री महाराज ने कहा कि कलश यात्रा में शामिल होने से कई तीर्थो के बराबर फल मिलता है। यात्रा में अपने मन को एकाग्र कर परमपिता का स्मरण करते रहना चाहिए। इससे आपके सभी मनोरथ पूर्ण होते है। इस कलश यात्रा में आगे आगे रथ पर भगवान श्रीकृष्ण,भगवान श्री राम चन्द्र जी का चित्र रखकर सजाया गया था वही ढोल नगाणे व शंखनाद से सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रतिध्वनि सुनाई दे रही थी।ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो वातावरण राममय हो गया हो।इस अवसर पर प्रमुख रूप से हनुमान चौरसिया,आनंद सिंह पत्रकार, शिवकांत चौरसिया,राजेश सिंह,अशोक मिश्र,उपेंद्र मिश्र,अनुपम पांडेय,संतोष सिंह,रमेश सिंह,डा.यशवंत सिंह,नितेश यादव,राधेश्याम यादवआदि सहयोगी कार्यक्रम में शामिल रहे।

नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला