उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मछलीशहर —- क्षेत्र के छाछो (आनापुर) गांव स्थित शक्ति धाम में मां दुर्गा के 18 वें स्थापना दिवस पर गुरूवार को माँ दुर्गा का श्रृंगार महाेत्सव का आयाेजित हुआ । पहले दिन मां का भव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ कर्मकांड के विद्वान देवी प्रसाद मिश्र की देखरेख में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है।उक्त दुर्गा मंदिर में वर्ष 2003 में माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गयी।आस्था के केंद्र बने इस मंदिर में विधि विधान से मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। क्षेत्र के श्रद्धालु भक्त मां का दर्शन पूजन करते हैं। नवरात्रि पर्व के दौरान मां के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा का प्रति वर्ष चार मार्च को स्थापना दिवस पर भव्य श्रृंगार किया जाता है। साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी होता है। अगले दिन हवन पूजन के पश्चात के भंडारे का आयोजन किया जाता है। मां के भव्य श्रृंगार के पश्चात पँ0 देवी प्रसाद मिश्रा की देखरेख में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन चल रहा है, जिसमें श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ जमा है। लोग मां का दर्शन-पूजन कर कृपा प्राप्ति के लिए मनौती मांग रहे हैं। साथ ही मंदिर पर चल रहे रामचरित मानस के संगीतमय पाठ में भी शामिल हाे रहे हैं।
नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.