उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,04 मार्च 2021 महिलाओं की सुरक्षा और भूमाफियों के विरुद्ध नारी सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति अभियान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाया जा रहा है। उसके बाद भी कुछ भूमाफिया मुख्यमंत्री के इस मिशन को ठेंगा दिखाते हुए अवैध रूप से गरीब असहाय लोगों की सम्पत्ति पर अपना कब्जा बनाये हुए हैं। और पुलिस कार्रवाई करने के बजाए मूक दर्शक बनी हुई है। और पीड़ित परिवार अपने मकान में रहने से भी वंचित है।पीड़ित परिवार की उस दबंग भूमाफिया के आगे कुछ भी सुनवाई नहीं हो रही है।ऐसा ही एक मामला शहर के कृष्णा नगर थाने का प्रकाश में आया है ।जहाँ एक दबंग भू माफिया अरविंद कुमार वाजपेई ऊर्फ नीतू वाजपेई निवासी मानस नगर ने अपनी दबंगई के दम पर जी 20 ए मानस नगर आशा राम बापू रोड निवासी दिनेश कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय राम गुलाम वर्मा के मकान के कुछ भाग पर अवैध रूप से अपना कब्जा किये हुए है।इस सम्बंध में दिनेश कुमार की पत्नि मधु रानी ने बताया कि उसके किराये दार कमलेश वर्मा ने भूमाफिया अरविंद कुमार वर्मा के साथ मिलकर उसके मकान के कुछ भाग पर जबरदस्ती अपना कब्जा कर लिया। और अरविंद कुमार ने उसमें छोटा सा अस्थायी रूप से हनुमान जी की मूर्ति रख कर मंदिर का एक बोर्ड लगा दिया है।जबकि दिनेश कुमार वर्मा परिवार सहित उन्नाव में रहते हैं।23 सितंबर 20 को दिनेश कुमार परिवार सहित गये तो किरायेदार कमलेश वर्मा की लड़की दामनी छोटी लड़की और पत्नी ने अरविंद कुमार बाजपेई के लगभग 15 वयक्तियों के साथ गालियां देते हुए तथा जान की धमकी देते हुए भगा दिया।जिसकी शिकायत दिनेश कुमार ने पुलिस से की पुलिस ने अरविंद कुमार और कमलेश के घर वालों को हिदायत देते हुए मामला शांत करा दिया।इसके बाद भी अरविंद कुमार ने मंदिर की आड़ लेकर 5 फिट की बाउंड्री का निर्माण कार्य करा दिया।तब से आज तक दबंगों का दिनेश कुमार के मकान पर अवैध कब्जा है।इस सिलसिले में दिनेश की पत्नी मधु रानी 3 मार्च 21 को अपनी रिश्तेदर विधू वर्मा के साथ अपने मकान गईं तो ताला लगा था। इन लोगों को देखकर कमलेश की पत्नी सरोज उसकी लड़की दामनी,लड़का आशु,दबंग अरविंद कुमार अपने तीन साथियों के साथ आ गया और मधु रानी, उनकी बहन विधु वर्मा को गालियां देते हुए डंडो से मारा पीटा जिससे इन लोगों को गम्भीर चोटें आईं हैं। जिसकी सूचना मधु ने स्थानीय थाने कृष्णा नगर के साथ साथ लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को दी है ।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147,148,323,504,506 धारा में मुकदमा दर्ज किया है फिर भी दबंग आरोपीयों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।जिसकी वजह से आरोपीयों के हौसले बुलंद हैं। और पीड़ित इंसाफ के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.