उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।प्रभारी सचिव/ सिविल जज, सीडि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि बुंदेलखंड की जनता के विधिक सशक्तिकरण हेतु 21 मार्च 2021 को जनपद चित्रकूट में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 43 विभागों की प्रशासनिक व कार्यकारी योजनाएं जो निर्बल वर्ग बच्चों स्त्रियों निर्धन वर्ग तथा अनुसूचित जाति जनजाति के कल्याण हेतु है को चिन्हित कर विधिक साक्षरता शिविर का अंग बनाए जाने के लिए तथा संबंधित विभाग के एक या एक से अधिक विशेषज्ञों को चिन्हित किया जा रहा है जिनका उपयोग उन जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी देने तथा जिला प्रशासन के सामंजस्य व समन्वय से विधिक साक्षरता शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए लाभार्थियों को चिन्हित किया जाएगा।उपरोक्त मेगा विधिक साक्षरता शिविर में लाभार्थियों को योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभों की सूचना प्रदान की जाएगी तथा उपकरणों सामग्रियों का वितरण भी किया जाएगा समस्त विकास खंडों के जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधान व स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से जन उपयोगी योजनाओं के लाभार्थियों के चिन्हींकरण किए जाने और उनका लाभ मिलेगा विधिक साक्षरता शिविर में लाभार्थियों को दिया जाना है मेगा विधिक साक्षरता शिविर के कार्यक्रमों को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा 43 विभागों की योजनाओं को मेगा विधिक साक्षरता शिविर का हिस्सा बनाया जाएगा महिला सशक्तिकरण जन सामान्य निर्धन बीमा योजनाएं असंगठित श्रम विभाग जल संरक्षण संबंधी योजनाएं आदि ऐसी कुछ योजनाएं हैं जिन्हें विधिक साक्षरता का भाग बनाते हुए उनका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.