*गाँव मल्लूपुर मजगवां पुरवा गोबडौर में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की लापरवाही मनमानी से नहीं मिला गरीब मजदूर पात्र को आवास ,और तिरपाल पन्नी डाल कर परिवार सहित रहने के लिए मजबूर*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज के ग्राम पंचायत मल्लूपुर मजगवां पुरवा गोबडौर में अन्तिमा पति संजय कुमार ने तिरपाल पन्नी डाल कर और जर्जर झोपड़ी में गुजर बसर कर रहा गरीब परिवार पात्र होते हुए भी नहीं मिला पीएम आवास का लाभ। आपको बता दें कि गरीबों को आवास दिलाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना चला रखी है। इस योजना का लाभ गरीबों और पात्रों को नहीं मिल पा रहा है।संजय कुमार ने बताया कि विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अधिकारियों के कार्यालय एवं ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव चक्कर काट-काटकर हार गए हैं ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की लापरवाही मनमानी से नहीं मिला गरीब और पात्र को आवास ,और जर्जर झोपड़ी पर तिरपाल डाल कर रहने के लिए मजबूर हैं हम तिरपाल ,पन्नी डाल कर उसके नीचे परिवार सहित रह रहे हैं और एक गुमटी है उसमें गृहस्थी का सारा सामान रखे हुए हैं और उसी में सोते बैठते उठाते हैं झोपड़ी तो काफी जर्जर हालत में हैं। इस मजदुर गरीब को ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव, अधिकारियों ने अभी तक उस गरीब को आवास दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। ऐसे लोगों की हकीकत उस समय सामने आती है जब बरसात होती है। बरसात के दिनों में कहीं न कहीं झोपड़ी नुमामकान गिरने के कारण होने वाले हादसों की खबरें सामने आती हैं।तिरपाल डाल कर, पन्नी डाल कर उसके नीचे परिवार सहित रह रहे हैं और एक गुमटी है उसमें गृहस्थी का सारा सामान रखे हुए हैं और उसी में सोते बैठते उठते हैं ऐसे झोपड़ी मकान गिरने से लोग उसमें दबने से घायल होते हैं और कुछ की मौत भी हो जाती है। इसके बावजूद पात्र गरीब लोगों के आवास बनवाने के लिए ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव, अफसर गंभीर नहीं दिखाई देते। गांव ग्राम पंचायत मल्लूपुर मजगवां,पुरवा संजय पत्नी अन्तिमा निवासी है और वही संजय ने कहा कि हमारे पास तीन पुत्री हैं बड़ी पुत्री लगभग 7 वर्ष की है वह विकलांग है। हम गरीब मजदूर लगभग 6 वर्षों से पन्नी झोपडी बनाकर अपने परिवार के साथ रहता है। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। बारिश के दिनों में कई बार उसकी तिरपाल पन्नी झोपड़ी भी उड़ चुकी है। गरीबी के कारण वह अपने घर की मरम्मत तक नही करवा सका। गरीब पात्र परिवार मुख्यमंत्री योगी बाबा उत्तर प्रदेश सरकार से आवास की मांग की है।
You must be logged in to post a comment.