अवैध शराब के अड्डों को करवाया बंद पीने वालों के चेहरे पर छाई मायूसी

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली के तहसील व कोतवाली लालगंज के अंतर्गत आदर्श ग्राम सभा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई के प्रभारी श्री अशोक कुमार नेबहाई मैं जब से कार्यभार संभाला है तब से गुंडा माफिया मनचले और अपराधिक किस्म के लोग अपने अपने घरों में घुस गए है कई लोगों ने तो क्षेत्र ही छोड़ दिया है और जहां जहां पर क्षेत्र में अवैध शराब बनाई जाती थी तो चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने अपने पूरे पुलिस टीम के साथ रात दिन एक कर दबिश मारना शुरू कर दिया अवैध शराब कारोबारियों में हाकम मच गया कब से क्षेत्र में शराब बनाना बंद हो गया और जो पीने वाले थे उनके चेहरे पर मायूसी छा गई और अब पीने के लिए आसपास के सरकारी ठीक ऊपर जाकर अपने चेहरे की मायूसी हटाने का कार्य करते

रिपोर्ट तहसील संवाददाता चंदन सोनी लालगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश