रेलवे विभाग ने चंपा देवी के जर्जर रेलवे पुल का निर्माण किया शुरू

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)रायबरेली- शहर के चंपा देवी रेलवे पुल पर पत्थर के गाटर रखने का काम जारी, शहर का ट्रैफिक डायवर्जन, रोडवेज बस,कार भारी वाहन,पैदल यात्रियों को रोका गया। जहानाबाद चौकी से सभी गाड़ियों का रूट डायवर्जन गल्ला मंडी में लगा भीषण जाम। रेलवे विभाग ने चंपा देवी के जर्जर रेलवे पुल का निर्माण शुरू किया

रिपोर्ट जिला क्राइम रिपोर्टर सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश