शुक्लागंज के चंदन घाट पर गंदे पानी में दो दोस्तों के शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव,09 मार्च 2021 शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ चौकी क्षेत्र स्थित चंदन घाट के निकट भरे गंदे पानी में मंगलवार सुबह दो युवकों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पास मिले कपड़ों से मृतकों की शिनाख्त कर सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने बताया कि दोनों दोस्त थे। शुरुआती जांच में युवकों के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। वहीं गले पर भी निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या कर शव को गंगा में फेंके जाने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। कानपुर के थाना चकेरी के गांधी ग्राम निवासी संदीप पाल (28) पुत्र स्वर्गीय छेदा लाल हरजिंदर नगर स्थित पोस्ट ऑफिस में प्राइवेट एजेंट के रूप में कार्यरत है। मृतक के ससुर अहिरवां निवासी राम प्रसाद पाल ने बताया कि दमाद संदीप रविवार को11 बजे अपने दोस्त अभिषेक शुक्ला पुत्र बृजेंद्र शुक्ला (27) निवासी गांधीग्राम के साथ एक बाइक से किसी कार्य को निकले थे। दोपहर 3 बजे तक जब घर नहीं पहुंचे तो संदीप की पत्नी नीरजा ने पति के मोबाइल पर फोन किया। संदीप ने कहा थोड़ी देर में आ रहे हैं।
कुछ देर बाद नीरजा ने फिर फोन किया तो 3.30 बजे मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। जिसके बाद ससुर शाम को थाना चकेरी पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। ससुर के मुताबिक मंगलवार सुबह पुलिस द्वारा सूचना मिली कि दो युवकों के शव चंदन घाट पर मिले हैं। मौके पर पहुंचे तो दोनों की शिनाख्त संदीप और अभिलाष के रूप में हुई। ससुर राम प्रसाद पाल ने बताया कि दोनों की पीठ में, हाथ में व पेट में चोट के निशान हैं। दोनों को मार पीट कर हत्या करने के बाद घाट किनारे भरे गंदे पानी में फेंक दिया गया। वहीं कोतवाली प्रभारी गंगाघाट अरविंद कुमार सिंह ने बताया दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली