उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव,09 मार्च 2021 तहसील बीघापुर के गांव जंगल बुजुर्ग में पंचायत भवन निर्माण के मामले में विवाद को लेकर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने बन रहे पंचायत भवन व ग्रामीणों द्वारा चिह्नित कराई गयी जगह का स्थलीय निरीक्षण किया। सीडीओ ने तहसील प्रशासन को निर्देशित किया कि चिह्नित स्थान से गांव के लगने वाले चार मजरों की दूरी आबादी सहित जल्द रिपोर्ट दें ताकि मामले का जल्द से जल्द निस्तारण हो सके। सीडीओ को ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल परिसर में अनुचित तरीके से निर्माण हो रहा है। जबकि, पूर्व में ग्रामीणों के विरोध व मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के उपरांत गांव के बीच स्थित मैदान के एक किनारे पर पंचायत भवन बनाने को आदेशित किया था। उक्त मामले को लेकर गांव के गया प्रसाद, केशनपाल सिंह, चौधरी, सुनीता व कल्लू द्वारा हाईकोर्ट में रिट दायर कर दी थी। इन लोगों का कहना था कि प्राथमिक विद्यालय परिसर में बन रहे पंचायत भवन के मामले में पहले जमीन चिन्हित की गयी विरोध के बाद नींव की खुदायी हुई थी। बाद में काम बंद कर प्रांगण के दूसरे हिस्से में कार्य हो रहा था। जिस पर फिर से विरोध हो रहा है। उनका कहना था कि जिस भूमि संख्या 114 में निर्माण हो रहा है वो बंजर है और अभिलेखों मे विद्यालय के नाम दर्ज नहीं है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी बीघापुर दया शंकर पाठक, बीएसए प्रदीप पांडे, क्षेत्राधिकारी बीघापुर कृपा शंकर कनौजिया, बीडिओ अमित मिश्रा, बिहार थाना प्रभारी संतोष सिंह व चौकी प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.