बाजारखाला पुलिस नहीं मानती कोविड प्रोटोकाल-त्यौहारों पर भीड़ कैसे मानेगी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,09 मार्च 2021 छह राज्यों में कोरोना संक्रम अपने पैर पसरे नजर आ रहा हैं। होली पर प्रवासियों की वापसी प्रदेश में होनी तय है। सीएम योगी आदित्य नाथ दूरदर्शी सोंच रखते हैं इसी लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहाँ सप्ताह में चार बार अधिकारीयों के साथ विशेष बैठक कर कोरोना प्रोटोकॉल का सन्देश जनता को देने के लिए नसीहत देते हैं वंही अधिकारी व पुलिस कर्मी इसमें पतीला लगाने का काम करते नजर आते हैं। इसी का जीता जगता प्रमाण राजधानी के बाजार खाला थाने में देखने को मिला जहाँ आगागी आने वाले प्रमुख त्यौहारो होली और रमजान के मद्देनजर बाजारखाला कोतवाली में एक बैठक का आयोजन किया गया। त्यौहारों के शान्तिपूर्वक सकुशल कोविड प्रोटोकाल के पालन के साथ मनाने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बुलायी गयी इस बैठक में नागरिक सुरक्षा संगठन, एसपीओ, स्थानीय व्यापारी व स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे। त्यौहारों के कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाने के लिये लोगों के साथ हो रही बैठक में उपस्थित लोगों के साथ खुद पुलिसकर्मी व अधिकारी कोविड की गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर रहे थे। न तो एक गज की दूरी थी और न मास्क भी जरूरी था। जबकि इसी थाना क्षेत्र के मिल एरिया चौकी पर दरोगा जेसीपी नवीन अरोरा के सामने ही बिना मास्क के चेकिंग कर रहे थे और चालान काट रहे थे जबकि जेसीपी ने खुद मास्क लगा रखा था। यही हाल बाजारखाला कोतवाली के बाकी पुलिसकर्मियों का बैठक में दिखा। एक साथ पड़ रहे नवरात्र और रमजान के कारण बाजारों में भारी भीड़ होने की संभांवना है। ऐसे में कोविड के संक्रमण के तेजी से फैलने की पूरी संभावना है। परंतु जो बाजारखाला पुलिस खुद कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं करती है वह कैसे आम आदमी से कोविड का पालन करवायेगी यह सोचने वाली बात है। जब कोतवाली में ही हो रही वैठक में उपस्थित लोग तथा पुलिस अधिकारी खुद कोविड को नहीं मानते है तो त्यौहारो पर भारी भीड़ को कैसे सभालेगे। यह डीसीपी पश्चिम और जेसीपी लॉ एन्ड आर्डर के लिये विचारणीय है।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली