महाशिवरात्रि पर मन्दिरों में जल चढ़ाने उमड़े श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,11 मार्च 2021 महाशविरात्रि का पर्व गुरुवार को राजधानी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। राजधानी के सभी शिव मंदिरों, शिवालयों में भोर से ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी रही जिसका सिलसिला देर रात तक जारी रहा राजधानी के डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर चौक के कोनेश्वर मंदिर नादान महल रोड स्थित सिद्धनाथ मंदिर हो या आलमनगर स्थित बुद्धेश्वर मंदिर सुबह चार बजे से मन्दिर परिसर बम-बम भोले ओमः नमः शिवायः जय भोले से गुंजमान्य रहे यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा। इस बार शिव मंदिर से लेकर चारो ओर 500 सौ मीटर तक एक दर्जन छोटे-बड़े सीसी कैमरे में आने-जाने वाले लोग दिखे। पुलिस-प्रशासन सहित महिला-पुरुष तीन दर्जन समिति के सदस्य लोगों की सुरक्षा हेतु तैनाती की गई। कुल मिलाकर कोरोना में शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए सारी व्यवस्था की गई।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली