उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,11 मार्च 2021 समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सपा शासनकाल में जो कार्य कराए गए, उसका श्रेय उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले ही किसी और का हो। यादव ने योगी पर तंज करते हुए एक ट्वीट में कहा, शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले ही किसी और का हो। उन्होंने इस ट्वीट के साथ योगी का एक फोटो भी टैग किया जिसमें लिखा गया कि समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में बना लाहचुरा बांध के समक्ष मुख्यमंत्री सेल्फी ले रहे हैं। बुधवार को योगी ने बुंदेलखंड का दौरा किया था और बांध के सामने खड़े होकर सेल्फी खींची थी। इसके बारे में अखिलेश का कहना है कि यह उनके शासनकाल में बना था।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.