जनपद चित्रकूट के जिला कारागार में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला कारागार में कैदी की फाँसी से संदिग्ध मौत शौचालय में गमछे से लटकता मिला शव। 3 माह से पॉक्सो और बलात्कार मामले में जेल में था मृतक। मृतक ने मऊ थाना क्षेत्र में घटना को दिया था अंजाम। संदिग्ध मौत से जेल प्रशासन में हड़कम्प, उपजिलाधिकारी मौके पर। चित्रकूट उपकारागार का मामला ।चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के छीबो गाव के रहने वाले संतोष शुक्ला पुत्र गुरु प्रसाद शुक्ला उम्र 51 साल का जिसमे मऊ थाना पुलिस ने विगत दिनों 28/12/2020 को नाबालिक बच्ची को अगवाकर व बलात्कार के मामले में मामले को दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा था। जिसमे आज जिला कारागार रगौली में सुबह शौचालय में शौच क्रिया करने गया तभी अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जब दूसरे कैदी के जाने के बाद जेल को प्रसाशन को पता चला तो आनन फानन में देखा गया तो आरोपी की मौत हो चुकी थी मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

वही मृतक के भाई का कहना है कि हमारा भाई निर्दोष था लेकिन सच्चाई की हमेसा जीत होती है और विगत तीन माह से हमारा भाई जेल में था और कोई भी मानसिक टेंशन न बीमारी का कोई मरीज नही था लेकिन जेल प्रसासन की निष्क्रियता कही न कही दिख रही है जब जेल में लोग सुरक्षित नही है तो बाहर कैसे लोग सेफ होंगे। और हमे इंसाफ मिले।
वही मृतक के बहन का कहना है कि 15 दिन पहले जेल में हम लोग मिलने गए थे तो वहां जेल के बाहर तैनात गार्ड व पुलिस वाले वोले की मिलाई नही होगी जब 1500 रुपये मांगते है तभी मिलाई हो पाएगी अन्यथा आप लोग वापस जाए और फूट फूट कर रोने लगी कहने लगी कि हमे न्याय मिलना चाहिए और जो लोग ऐसा करते है उनके ऊपर कार्यवाई होनी चाहिए।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट