उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।थाना भरतकूप में इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस परियोजना का ड्राई रन किया गया।आई0आर0 ए0 डी0 परियोजना के सफल संचालन की जिम्मेदारी एन0 आई0सी0 चित्रकूट को दी गयी है सड़क दुर्घटना को रोकने एवं उनमें कमी लाने के मकसद से न सिर्फ आकड़े तैयार किए जाएंगे।बल्कि हादसों का कारण भी जाना जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने इंटीग्रेटेड एक्सीडेंट डेटाबेस योजना योजना का प्रारंभ किया है।इस योजना का मकसद सड़क हादसों का पता लगाकर सड़क हादसों में कमी लाना है।जिससे सड़क हादसों में बढ़ती मृत्युदर को रोका जा सके।इसके संबंध में भरतकूप थाने में दिनांक 12 मार्च को समय 11 बजे से 1 बजे तक मनोज कुमार यादव तकनीकी निदेशक/ जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं सजल गुप्ता सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी एन0 आई0 सी0 एवं शीतला प्रसाद पाण्डेय यातायात सीओ कर्वी के निर्देशन में रोल आउट मैनेजर अमित कुमार श्रीवास्तव एवं भरतकूप थाना प्रभारी संजय कुमार उपाध्याय, परिवहन विभाग के गुलाब चन्द्र(RI) द्वारा एप्लिकेशन का डेमो थाना भरतकूप में पहले चरण में सफल रूप से संचालित किया गया है।
*ब्यूरोरिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.