कलवारी पुल हुआ जाम अभी तक नही मिला शव

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर।

इंजीनियर कॉलेज के छात्रों ने लगाया जाम।
अबको बताते चले कल इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बेडकर नगर के बीटेक छात्र की नदी में डूबने से हुई थी दो बच्चों की मौत।
गोताखोर के प्रयास से भी नही मिला शव।
मौके पर पहुँच कर टाण्डा अलीगंज थाना अध्यक्ष यसवंत यादव जी ने बच्चों को सांत्वना देकर रोड जाम को खुलवाया।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर।