डूबे हुए इंजीनिरिंग छात्र को NDRF (National disaster response force) राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा सर्च आपरेशन अभी भी है जारी।

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

अवगत कराना चाहता हूं कल दिनांक 15/03/21 राजकीय इंजीनिरिंग कॉलेज अम्बेडकर नगर के दो छात्र की डूबने से हुई थी मौत ।बीटेक फाइनल ईयर के छात्र नदी में नहाने के दौरान हुए हादसे । डूबे हुए विद्यार्थी का नाम देवांशु सिंह हापुड़ के तथा तर्वेश शिवम निवासी लखनऊ , एन० डी ०आर ०एफ०गोरखपुर की टीम छात्रों को ढूढ़ने में निरंतर प्रयास में जुड़ी हुई है । सर्च ऑपरेशन में पूरी टीम ने
बोट के घुमाव से पानी के लहर में मोड़
लाकर शव ऊपर लाने का कर रही है प्रयास पिछले 3घण्टे से चल रहे सर्च आपरेशन से नही मिल रहा है शव नदी के गहरे होने से तथा पानी के flow (बहाव )से शव को सर्च करने में लग रहा है समय अभी भी नही मिला शव। मौके पर लगी भीड़ को पुलिस द्वारा वहा से हटाया गया।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) टांडा अम्बेडकर नगर