भाजपा सरकारी उपक्रमो को बेचकर देश को कमजोर करना चाहती है -आलोक त्रिपाठी लकी

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।प्रबुधसभा के जिलाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने विमा क्षेत्र में fdi को 49%हिस्सेदारी को बढ़ाकर 74%करने का विरोध करते हुए कहा है कि यह सरकार का गलत कदम है अब विदेशी कंपनियों का कब्जा बीमा क्षेत्र में बढ़ जयेगा। वही बहुप्रतिष्ठित कम्पनी lic के ipo के माध्यम से सरकार ने निजी करण का रास्ता खोल दिया है।बीमा क्षेत्र में 66% कई हिस्सेदारी lic की हैं यह कंपनी सरकार की बड़ी मददगार कंपनियों में से एक है, पर सरकार इसके भारीभरकम हिस्से को बेचना चाहती है जो सरासर गलत है। सरकार देश की संपत्तियों की संरक्षक मात्र होती है। कुछ समय के लिए आप को यह कुर्सी मिली हैं जिसमे आपको देश की सम्पदा को बढ़ाते हुए मजबूती लानी थी पर सरकार देश की संपत्तियों को बेचकर उसे मजबूर कर रही है। स्वदेशी जागरण की बात करने वाले अब 74% हिस्सेदारी बीमा क्षेत्र में fdi के माध्यम से ले रहे है जो सर्वथा अनुचित है।