उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को कृषि विभाग द्वारा जनपद के समस्त विकास खंडों में मिशन किसान कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसानों के हित में उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान मेलों का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम में सहकारिता, पशुपालन, उद्यान दुग्ध विकास, गन्ना, आदि विभाग प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम पूर्वाहन 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक संपन्न होगा, जिसमें प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं तथा सरकार के 04 वर्ष के उपलब्धिओ की जानकारी दी जाएगी। परियोजना निदेशक आत्मा रमेश चंद्र यादव ने बताया कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन व बेहतर बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारीयो को नोडल अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की अपने विकासखंड के सभागार में पहुचकर सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा आधुनिक तकनीकीयो का लाभ उठाएं।
You must be logged in to post a comment.