मास्क नहीं लगाने वालों पर जिलाधिकारी अंबेडकर नगर हुए सख्त पेट्रोल पंप पर बिना मास्क तेल ना देने का दिया आदेश

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

कोरोना वायरस के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिलाधिकारी सैमुअल पौल शासन के निर्देश के बाद जनपद में मास्क अनिवार्य कर दिया है तथा 11 बिंदुओं पर आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को मास्क की अनिवार्यता का पालन करने को कहा है बिना मात्र के पेट्रोल पंप पर ईंधन देने से मना कर दिया गया है बाहर से आने वाले लोगों की जांच करवाने का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग को सौंपा है तथा सभी उप जिलाधिकारियों पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्षों की संयुक्त टीम गठित कर सभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का निर्देश दिया है दुकानों व प्रतिष्ठानों पर दुकानदार सहित ग्राहकों को मास्क लगाने का आदेश दिया गया है बिना मास्क लगाए ग्राहक को सामान नहीं दिया जाएगा और सभी कार्यालय के मुख्य द्वार पर हैंड सैनिटाइजर रखने का आदेश दिया है बिना मास्क वालों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है जिलाधिकारी के आदेश के बाद सभी थानों की पुलिस हरकत में आ गई है और जगह जगह चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चालू कर दिया गया है जिले में कोरोनावायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता है जिले में शनिवार को एक और व्यक्ति में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है जिससे कुल मिलाकर जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई है संक्रमित व्यक्ति महाराष्ट्र से आया हुआ बताया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडा के मुबारकपुर रसूलपुर निवासी जियाउर रहमान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर