राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अंबेडकरनगर। जनपद मुख्यालय अकबरपुर विकासखंड के पीरपुर दुबरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि जियाराम यादव के द्वारा दबंगई से बनवाई जा रही नाली को लेकर प्रधान प्रतिनिधि जियाराम यादव और पीड़ित हरी किशन पुत्र इंदर निवासी पीरपुर दुबारा के सत्तनपुरवा के मध्य तनाव की स्थिति पैदा हो गई । पीड़ित हरकिशन द्वारा 16/03/2021 मंगलवार को समाधान दिवस में नाली को लेकर शिकायती पत्र दिया गया इसके पश्चात प्रधान द्वारा इस शिकायती पत्र से क्षुब्ध होकर दिनांक 21 मार्च 2021 को सुबह 9:00 बजे जब हरकिशन काम के लिए निकला तो उसको शहजादपुर अन्नू हॉस्पिटल के सामने मालीपुर रोड पर बुलाकर मारा पीटा गया और वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा दोनों के मध्य बीच बचाव किया गया। और कहां गया कि हमारे खिलाफ यदि किसी के पास शिकायत करोगे तो तुम्हारी खैर नहीं है यह बात हरकिशन द्वारा बताई गई। हरकिशन द्वारा इसकी तहरीर कोतवाली अकबरपुर में दी गई। अब देखना यह है कि पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं?
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.