जहरीली शराब कांड का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान कई आला अधिकारी हुए सस्पेंड

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट जिले के थाना राजापुर स्थित ग्राम खोपा में जहरीली शराब पीने से हुई सामूहिक मौतों की घटना को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी राजापुर, राहुल कश्यप विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी राजापुर, रामप्रकाश व जिला आबकारी अधिकारी, चतर सेन चित्रकूट को पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन के अभाव में तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसके अलावा घटना के संबंध में लापरवाही को देखते हुए बृजेश पांडे (उपनिरीक्षक) हल्का प्रभारी तथा बीट कांस्टेबल, राजापुर, भूपेन्द्र सिंह व संबंधित लेखपाल, राजेश सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है, साथ ही ग्राम चौकीदार खोपा, सुनील कुमार की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं।
इसके साथ ही इस क्षेत्र के देशी शराब के अनुज्ञापी रामप्रकाश यादव की दुकान को सीज कर उन्हे हिरासत में ले लिया गया है। तथा गावं के त्रिलोक सिंह की परचून की दुकान को भी सीज करके दुकानदार को हिरासत में लिया गया है। आपको बताते चलें कि विगत दिन जैसे ही चुनाव के आरक्षण की हाई कोर्ट द्वारा स्वीकृति की सूचना गांव में मिली तो चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई तथा शराब के दौर चलने लगे इसी क्रम में ग्राम खोपा में एक स्थानीय परचून की दुकान से कई लोगों ने शराब पी और पीने के बाद अचानक चार लोग तेजी से बीमार पड़ने लगे साधारण उपचार के बाद अस्पताल ले जाते उनकी मौत हो गई ।तथा कई लोग उपचार के लिए प्रशासन द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचाए गए जहां उपचार के लिए भर्ती हैं उक्त घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया ।मौके पर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश सिंह आईजी चित्रकूट धाम मंडल बांदा के सत्यनारायण जिला अधिकारी चित्रकूट शुभ्रांश शुक्ला पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल सहित तमाम आला अधिकारी पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर कार्वाही करना शुरु किया लेकिन इस भयावह काण्ड को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कठोर कार्रवाई करके लापरवाह अधिकारियों को जिम्मेदारी का एहसास कराया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अभी उच्च स्तरीय जांच चालू है और अभी कई अन्य जिम्मेदार लोग भी इसके लपेटे में आ सकते हैं ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट