नागरिक संसोधन अधिनियम को लेकर किया जागरुक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जफराबाद( जौनपुर) 7 जनवरी
नेवढिया डौडी गांव में मंगलवार को भाजपा नेता सुनील सिंह ने चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों को नागरिक संशोधन अधिनियम के विषय में जागरूक किया। सुनील सिंह ने कहा कि यह अधिनियम देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने के लिए नितांत आवश्यक था। जिसे सरकार ने लागू कर देश का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर विरोधी पार्टियों के द्वारा लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। जो सरासर गलत है। यह अधिनियम देश से भगाने का नहीं बल्कि सभी भारतीयों को उनका अधिकार दिलाने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2014 से जो लगातार हमारे देश में रह रहे हैं। उन्हें वशिंदा मानकर इस अधिनियम के तहत नागरिकता प्रदान की जाएगी। रविन्द्र दुबे जी ने कहा कि इसे लागू होने से हमारे देश में बाहर से आने वाले बांग्लादेशी पर रोक लग जाएगी इस मौके पर ग्रामीण तथा बीजेपी कार्यकर्ताआदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर