नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लगभग 1 करोड 25 लाख रुपया लेने , फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, फर्जी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देने की आरोपी अभियुक्ता को केराकत पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में थाना केराकत के व0उ0नि0 हरिप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0412/19 धारा 419,420,467,468,471,406,506,120बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्ता रतना देवी पत्नी प्रेमकान्त चौधरी निवासी 84/85 पुराना बैरहना मधवापुर थाना कीटगंज जनपद प्रयागराज को दिनांक – 7.01.2020 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध 40 लोगों से नौकरी दिलाने ( बैक व रेलवे में ) के नाम पर लगभग 1 करोड 25 लाख रुपया लेने , फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, फर्जी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देने का आरोप है।
गिरफ्तार अभियुक्त
रतना देवी पत्नी प्रेमकान्त चौधरी निवासी 84/85 पुराना बैरहना मधवापुर थाना कीटगंज जनपद प्रयागराज।
गिरफ्तार करने वाली टीम व0उ0नि0 हरिप्रकाश यादव-खुर्शीद,अनीता ,साक्षी मौर्या थाना केराकत जौनपुर।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर