मनरेगा संविदा कर्मियों की हक की लड़ाई में आए परिषद अध्यक्ष,मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में मनरेगा संविदा कार्मिकों ने योजना में कार्यरत कार्मिकों को भी जेम पोर्टल से भर्ती किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया।राजा भरत अवस्थी ने बताया कि यदि जेम पोर्टल से पूर्व में कार्यरत कार्मिकों की भर्ती नहीं रोकी गई तो परिषद को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा उन्होंने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी को ज्ञापन की प्रति उपलब्ध कराते हुए अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को अग्रेतर कारवाई हेतु अग्रेसित भी किया।इस मौके पर संघर्ष समिति के चेयरमैन ई. ए.एन. द्विवेदी,राजकरन सिंह,देवाशीष,राहुल कटियार,आरके पालीवाल, अशोक सचान,महेंद्र कुमार, मनोज कुमार,राजेश राम आशुतोष दीक्षित,सत्यम तिवारी आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर