उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,25 मार्च 2021 बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रदेश में महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट किया कि यूपी में खासकर महिलाओं की असुरक्षा से संबंधित जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जो अति-दुःखद व चिंता की बात है। पीलीभीत व गोंडा में महिला असुरक्षा, एटा में पुलिस बर्बरता व झांसी में केरल की ननों को ट्रेन से उतार देने आदि की घटनाएं शर्मनाक व अति-निंदनीय हैं। सरकार ध्यान दे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.