राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा सफाई कर्मी के न आने पर उपजिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-शिवरामपुर में सालो से सफाई कर्मचारी न आने से गंदगी का लगा अम्बार ,नालियों की सफाई न होने से कस्बे में बीमारी फैलने का हो रहा है खतरा ,जिससे नाराज राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शानू गुप्ता के नेतृत्व में शिवरामपुर मंडल अध्यक्ष नारायण दास गुप्ता तथा भरतकूप के मुख्य संरक्षक रामबाबू गुप्ता एवं सभी संगठन के पदाधिकारियों, द्वारा उपजिलाधिकारी चित्रकूट अश्विनी कुमार पांडेय को दिया गया ज्ञापन, मांग की गई भरतकूप में 14,15,व 16 जनवरी को लगने वाले मकर संक्रान्ति ऐतिहासिक मेले में लाखों लोग सम्मिलित रहतें है उसको दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं व्यवस्था तथा साफ सफाई का विशेष व्यवस्था करवाये जाने की प्रमुखता से माँग की गई जिसमें उपजिलाधिकारी ने जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करवाने के दिये निर्देश।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट