बेरहम मौसम ने बढ़ाई किसानों की धड़कनें, अधिकांस इलाको में तेज बारिश के साथ गिरे ओले

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिले में मौसम की मार ने एक बार फिर लोगो को बेहाल कर दिया है। साल 2019 के अंत मे शुरू हुई बारिश से जहा किसानों की रवि की फसल की बुआई नही हो पाई थी वही नए साल की शुरुआत में भी मौसम का कहर जारी रहा और बीती 1 जनवरी को हुई बारिश की नमी अभी खत्म भी नही हुई थी कि आज फिर से मौसम ने देर रात से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था और दिन भर रुक रुक कर बरिस होती रही पर शाम साढ़े 6 बजे शुरू हुई तेज बारिश के साथ ओले भी जमकर बरसे जिससे जिले की मऊ और मानिकपुर तहसील क्षेत्र के इलाकों में जमकर ओलावृष्टि हो गयी। जिससे किसानों की लहलहाती फसलों का हुआ नुकसान औऱ कपकपाती ठंड से लोगो का जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट