उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,26 मार्च 2021 15 वी लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चौंपियनशिप लीग राउंड के सातवें और अंतिम चक्र में पृथ्वी ने तनिष्क को ड्रा पर रोककर चौंपियनशिप जीती, प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली जा रही चौंपियनशिप के सातवें राउंड में पहले बोर्ड पर समीर द्वारा प्रतियोगिता से नाम वापस लेने के चलते संयम को पूरा अंक प्राप्त हुआ। दूसरे बोर्ड पर पवन बाथम (रेटिंग 1972) और मेधांश सक्सेना (रेटिंग 1657) के बीच खेले गए सिसिलियन डिफेन्स में पवन रूख वेर्सेज नाईट एंडिंग में बढ़त पर थे परन्तु मेधांश द्वारा थ्री फोल्ड क्लेम किया गया और बाजी ड्रा हो गयी। तीसरे बोर्ड पर पृथ्वी सिंह (रेटिंग 1824) और तनिष्क गुप्ता (रेटिंग 1688) के बीच रूख पान एंडिंग में तनिष्क थोडा बेहतर स्थिति में थे परन्तु अंततः बाजी बराबरी पर छुटी। चौथे बोर्ड पर अमन अग्रवाल (रेटिंग 1447) के प्रतियोगिता में देर से पहुचने के चलते शिवम पाण्डेय (रेटिंग 1408) को वाक ओवर मिल गया। चौंपियनशिप की समाप्ति पर पृथ्वी 6 अंको के साथ विजेता रहे जबकि तनिष्क 5.5 अंको के साथ उपविजेता रहे संयम 4 अंक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ वही मेधांश और शिवम के 3.5-3.5 अंक बने परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः चौथा और पाचवां स्थान प्राप्त हुआ जबकि पवन 3 अंक को छठा और अमन 1 अंक को सातवाँ स्थान प्राप्त हुआ। मथुरा में 3 अप्रैल से होने वाली स्टेट चौंपियनशिप में पृथ्वी, तनिष्क, संयम और मेधांश लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.